Is Indus Battle Royale released?
दोस्तो आपको बता दूं की अभी आधिकारिक रूप से Indus Battle Royale Release Date निकल कर सामने नहीं अयी है। लेकिन इस गेम का ट्रायल पुणे में जून के महीने में ही हो चुका है। इस दौरान भारत के बड़े बड़े गेमर्स को इन्वाइट किया गया था। इस गेम को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा गेमर्स ने प्री रजिस्टर कर दिया है। अगर आपको भी प्री रजिस्टर करना है तो आप प्ले स्टोर से कर सकते हो ओर ढेर सारे फ्री के रिवार्ड भी आपको मिल जाएंगे।Indus Battle Royale Release Date
Indus Battle Royale गेम की release date को लेकर गेम के कंपनी ने कहा है कि 2023 के फेस्टिवल के सीजन में लॉन्च होगी। लेकिन दिसंबर में आखरी फेस्टिवल क्रिसमस होने को है लेकिन अभी भी नहीं आया। तो हो सकता है कि 25 दिसम्बर 2023 को इस गेम को लॉन्च किया जा सकता है।Is Indus Battle Royale free or paid?
दोस्तो Indus Battle Royale आपको free में प्ले स्टोर से एक्सेस करने को मिल सकता है। इसके लिए आपको कुछ भी फीस नहीं देनी पड़ेगी। यह गेम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आईओएस, ओर पीसी के साथ गेमिंग कंसोल के लिए उपलब्ध होगाHow do I install Indus Battle Royale?
दोस्तो Indus Battle Royale गेम को एंड्रॉयड डिवाइस में खेलने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से अपने डिवाइस में install कर सकते हैं। अगर आपके पास आईओएस डेवाइज है तो आपको ऐप स्टोर पर मिल सकता है। ओर गेमिंग कंसोल के लिए आपको सीडी की जरूरत पड़ सकती है।What is the story of the Indus Battle Royale?
इस गेम में Indus यक्ष, समुद्री द्वीप ओर कोस्मियाम का घर होता है।जो समय के साथ रहस्य मय तरीके से गायब हो जाता है। फिर कोवेन नामक चारैक्टर उसे पुनर्जीवित करता है। साथ ही कोवेंन मिठवोकर्स गैलक्सी से कई सारे लोगों को अपनी साथ रहस्य सुलझाने के लिए जोड़ लेता है।What country is Indus Battle Royale from?
Indus Battle Royale गेम इंडिया में बनाया गया है और इस गेम गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम है SuperGaming जो इंडिया में स्थित है। इस गेम को इंडिया के कल्चर ओर हेरिटेज के साथ इंडियन परिस्थिति के अनुसार डिजाइन किया गया है। जो कि गेम को देखने ओर खेलने बाद आपको पता चल जाएगा।Which is India upcoming battle royale game?
दोस्तो बात करे इंडिया में लॉन्च होने वाले upcoming battle Royale games की तो सबसे पहले free fire India 50 मिलियन से भी ज्यादा प्लेयर ने प्री रजिस्टर कर है। उसके बाद Indus Battle Royale जो कि 7 मिलियन से भी अधिक प्लेयर के द्वारा प्री रजिस्टर किया गया है। ओर भी कई सारे गेम इंडिया में आने वाले है।Conclusion
दोस्तो Indus Battle Royale Release Date के बारे आपको जो भी जानकारी चाहिए वो इस पोस्ट से आपको मिल गई होगी ऐसी में आशा करता हूं। अगर ओर भी जानकारी चाहिए तो आपको कमेंट कर सकते हैं साथ ही यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं। ओर आगे किस गेम या फिर किस टॉपिक पर पोस्ट चाहिए वो लिख सकते हो। ओर अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें।FAQ :
1) Who is the owner of Indus Battle Royale?
गेम गेम को बेंगलुरु में स्थित गेम डेवलपर SuperGaming कंपनी ने बनाया है।
2) Who is the owner of SuperGaming?
SuperGaming का सीईओ ओर को- फाउंडर का नाम रोबी जोहन है।
3) What is the age limit for Indus Battle Royale?
दोस्तो Indus Battle Royale में आपको एज रिस्ट्रिक्शन देखने को मिल सकता है। तो अगर आपकी उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए तो ही आप खेल सकते हो। नहीं है तो आपके पापा की परमिशन के बाद खेल पाओगे।
4) What is the launch date of Indus game?
दोस्तो आपने पुरा पोस्ट पढ़ा तो आपको पता चल गया है की इस गेम को 2023 के फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जा सकता है तो आपको इस क्रिसमस के मौके पर खेलने मिल सकता है। लेकिन इस गेम को आप प्री रजिस्टर कर के रख सकते हो क्योंकि दिसंबर तक 8 मिलियन से अधिक प्लेयर ने प्री रजिस्टर किया है।
5) Is Indus Battle Royale offline or online?
दोस्तो यह गेम आपको ऑनलाइन खेलने को मिलेगा और साथ में Indus Battle Royale गेम आपको मोबाइल के साथ PC में भी चला सकते हो।
.jpg)