When Will Indus Battle Royale Release Date In India

दोस्तो आपको पता है कि Free Fire ओर PUBG जैसा ही एक मजेदार Battle Royale Game ओर वो भी हमारे India में ही बनाया जा रहा है। इस गेम के बारे में अगर आपको पता नहीं है तो आप दिल थाम कर पढ़िए और अगर आप पहले से जानते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि When will Indus battle royale release date in India ओर भी कई सारी इस गेम से जुड़ी जानकारी हम आपको बताने वाले है। ओर अगर आप Games खेलना पसंद करते हैं तो हमें फॉलो कर सकते हैं हम गेम से जुड़ी सारी खबरें लिखते है।
Indus Battle Royale Release Date (credit: SuperGaming)

When will Indus battle royale release date in India ?

वैसे तो SuperGaming ने अनाउंस कर दिया था कि Indus Battle Royale गेम आपको 2023 के फेस्टिवल सिजन में देखने को मिल सकता है। लेकिन अब तो साल का आखरी दिन है तो अब आपको यह गेम 2024 में देखने को मिल सकता है।
दोस्तो हाल ही में Indus Battle Royale का Beta वर्जन लॉन्च किया गया है। जो कि कुछ सिलेक्ट किया गए गेमर्स को एक्सेस करने को मिलेगा। इस को ध्यान में रखते हुए Indus Battle Royale का Release Date India के लिए जनवरी में दूसरे या तीसरे हफ्ते में आ जाने के पूरे आसार हैं।
क्या आप भी चाहते कि गेम खोलते ही आपको कई सारे रिवॉर्ड मिल जाए तो उसके लिए आपको इस गेम को प्री रजिस्टर कर लेना है। आइए जानते है कैसे आप इस गेम को प्री रजिस्टर कर सकते हो। ओर नीचे दिख रहे रिवॉर्ड को आसानी से पा सकते हैं।
Indus Battle Royale pre registration rewards

Indus Battle Royale प्री रजिस्टर कैसे करें ?

दोस्तो इस गेम को प्री रजिस्टर करने के लिए अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा।
ओर अगर आप ios डिवाइज का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको ऐप स्टोर पर देखने मिलेगा।
अपने प्ले स्टोर में Indus Battle Royale गेम को सर्च कर के प्री रजिस्टर करने का टैब दिखाई देगा। ऐसे ही आपका प्री रजिस्टर हो जाएगा ओर आप रिवॉर्ड के लिए कुछ भी नहीं करना है।

निष्कर्ष 

दोस्तो हमे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पढ़के पता चल गया होगा कि When Will Indus Battle Royale Release Date In India ओर अगर आपको ओर भी कोई सवाल है जिसका जवाब आप जानना चाहते हैं वो कमेंट कर सकते हो। ओर साथ में ए भी लिखना की आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा ओर आगे आप ओर किस गेम के बारे मैं जानना चाहते हो।

Frequently Asked Questions : 

  • How many pre registers are there in Indus Battle Royale? 
जब से Indus Battle Royale गेम का प्री रजिस्टर शुरू हुआ है तब से लेकर नवंबर महीने तक करीब 7 मिलियन से अधिक लोगों ने प्री रजिस्टर किया है। लेकिन अब तो दिसंबर महीना पुरा हो चुका है और इसको ध्यान में रखते हुए करीब 8 मिलियन लोगों ने प्री रजिस्टर किया होगा।
  • Is Indus Battle Royale free or paid?       Indus Battle Royale गेम आपको प्ले स्टोर पर से फ्री में ही खेलने के लिए मिलेगा तो बेफिक्र होकर आप इसे खेल पाएंगे। हालाकि इस गेम में आपको गेम के अंदर कुछ आइटम लेनी है तो उसे पर्चेज कर पाओगे।          
  • Which country made Indus Battle Royale?
Indus Battle Royale गेम इंडिया ने बनाया है। ओर इस गेम में भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

  • Who is the owner of Indus Battle Royale?
 इस गेम को पुणे में स्थित इंडियन गेमिंग कंपनी ने बनाया है। ओर इस गेम को आप अब प्ले स्टोर से प्री रजिस्टर कर सकते हो। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.